यूपी: लखनऊ से जयपुर के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी के लोगों को जयपुर पहुंचने में आराम होने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त के पहले-पहले लखनऊ से जयपुर के वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी।

लखनऊ से जयपुर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को जयपुर समेत कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। गोरखपुर से आगरा फोर्ट, बनारस से जबलपुर और इज्जतनगर से चंडीगढ़ रूट के लिए भी वंदे भारत का प्रस्ताव भेजा गया है। बताया गया कि इन रूटों पर ट्रेनों को जल्द ही बोर्ड की मंजूरी मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 4 अगस्त को रेलवे बोर्ड के साथ ही संबंधित रेलवे को भी प्रस्ताव भेजा था। स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा वंदेभारत के लिए गोरखपुर में शेड बनाने के लिए बोर्ड सहमत हो गया है। हालांकि, अभी औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के पहले तक मिल जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com