टाटा ग्रुप की कंपनियों के टॉप अधिकारियों की सैलरी में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी। सैलरी में बढ़ोतरी का कारण उन कंपनियों की प्रॉफिटैबिलिटी में हुई ग्रोथ रही, जिनकी बागडोर इन अधिकारियों के हाथ में है। कंपनियों की प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार से इन अधिकारियों को कमीशन के रूप में काफी पैसा मिला।
ये जानकारी टाटा ग्रुप की कंपनियों की सालाना रिपोर्ट में दी गयी है। एक मामले में तीन अंकों की बढ़ोतरी को छोड़कर, टाटा ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों के 12 टॉप अधिकारियों की सैलरी ग्रोथ औसतन 19.2 प्रतिशत रही। आइए जानते हैं सबसे अधिक सैलरी किसकी बढ़ी।
इनकी सैलरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
ट्रेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पी वेंकटेशलू का सैलरी पैकेज 89.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लगभग दोगुना होकर 13.5 करोड़ रुपये हो गया
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुनील ए डिसूजा का वेतन 28.4 प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया
इसी तरह, इंडियन होटल्स के एमडी पुनीत चटवाल का वेतन 19.2 प्रतिशत बढ़कर 23 करोड़ रुपये हो गया
तेजस नेटवर्क्स के मुनाफे में भारी उछाल देखा गया, जबकि इसके एमडी और सीईओ आनंद अथरेया की सैलरी 343 प्रतिशत बढ़कर 16.8 करोड़ रुपये हो गई। 343 फीसदी ग्रोथ का मतलब है कि सैलरी करीब 4.5 गुना हो गई
तेजस नेटवर्क्स ने क्लियर किया कि वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों में वेरिएबल पे शामिल नहीं है
इनकी सैलरी में हुई सबसे ग्रोथ
टीसीएस के एमडी और सीईओ के कृतिवासन को 4.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26.5 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जबकि टीसीएस टाटा ग्रुप को सबसे अधिक प्रॉफिट देने वाली कंपनी है। हालाँकि टीसीएस के प्रॉफिट में 5.8 फीसदी ग्रोथ हुई और कृतिवासन की सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ी।
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन अकेले ऐसे एग्जीक्यूटिव रहे, जिनकी सैलरी घटी और 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.3 करोड़ रुपये रह गई। उनके मेहनताने में यह गिरावट कंपनी के वित्त वर्ष 2025 में 3,421 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज करने के बावजूद हुई।
रतन टाटा के भाई को कितनी मिला पैकेज
ट्रेंट और वोल्टास के चेयरमैन और रतन टाटा के भाई नोएल टाटा ने 6.1 करोड़ रुपये कमाए – जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 29.3 प्रतिशत अधिक है। इस साल उन्होंने टाटा ट्रस्ट्स में दिवंगत रतन टाटा की जगह ली। टाटा संस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एन चंद्रशेखरन देश के सबसे अधिक वेतन पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे, जिनका सालाना वेतन 15.1 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपये हो गया।