iPhone 17 के लॉन्च से पहले सस्ता में खरीदें iPhone 16 Pro Max

Apple इन दिनों अपनी अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कंपनी के पुराने मॉडल पर जबरदस्त डील मिल रही है। फेस्टिवल सीजन से पहले ही iPhone 16 Pro Max पर 19 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन पर यह डील Vijay Sales पर मिल रही है।

एपल ने iPhone 16 Pro Max को पिछले साल 2024 में लॉन्च किया था। यहां हम आपको इस मॉडल पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iPhone 16 Pro Max डील डिटेल्स
iPhone 16 Pro Max को भारत में 1,44,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। विजय सेल्स पर एपल का यह डिवाइस फिलहाल 1,29,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यानी इस मॉडल पर सीधा 14,910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

बैंक डिस्काउंट की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बॉयर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कीमत घटकर 1,25,490 रुपये रह जाती है। बैंक डिस्काउंट मिलाकर एपल के इस मॉडल पर बॉयर्स 19,410 रुपये बचा सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Apple ने इसमें A18 Pro प्रोसेसर दिया है, जो गेमिंग, मल्टी टास्किंग के दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसके साथ ही यह चिपसेट एआई फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com