Mithali Raj ने भारत को दिया महिला वर्ल्‍ड कप जीतने का गुरुमंत्र

पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आगामी महिला वनडे विश्व कप जीतना चाहता है तो उसे बड़े मैचों के दौरान अहम मौकों का फायदा उठाकर लय अपने पक्ष में करनी होगी। इससे लंबे समय से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म कर सकता है।

मेजबान भारत अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।

इसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए मिताली ने कहा कि उन्हें बड़े मैचों के दौरान छोटे मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है। यही वह संतुलन है जो दावेदार टीमों के बीच है।

क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा
वर्ष 2005 और 2017 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली का मानना है कि खिताब जीतने से देश में महिला क्रिकेट पर एक क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात होगी। हम दो बार करीब पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक कप नहीं जीत पाए हैं। घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतना बहुत अच्छा होगा क्योंकि यह बिल्कुल अलग मंच है।

युवा खिलाड़ी से प्रभावित हुईं मिताली
भारत के हाल के सीमित ओवरों के इंग्लैंड दौरे में युवा क्रांति गौड़ और श्री चरणी ने अपनी छाप छोड़ी, और टीम ने टी20 और वनडे सीरीज जीतीं।

मिताली ने कहा कि मैं इंग्लैंड में क्रांति गौड़ की प्रतिभा से काफी प्रभावित थी। क्रांति डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) खेल चुकी हैं, लेकिन उनके पास उतना अनुभव नहीं है। अब में उन्हें घरेलू विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करते देखना पसंद करूंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com