लावा ने भारत में अपने नए ऑडियो गैजेट्स पेश किए हैं जिनमें Lava Probuds Aria 911 TWS ईयरफोन्स और 921 नेकबैंड शामिल हैं। दोनों ही डिवाइस किफायती प्राइस में लॉन्च हुए हैं और इनमें ENC ब्लूटूथ 5.3 लो-लेटेंसी मोड और फास्ट चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। बैटरी बैकअप भी काफी लंबा है जिससे ये गेमिंग और म्यूज़िक लवर्स के लिए अच्छे ऑप्शन बनेंगे।
Lava के दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च हुए हैं
Lava ने भारत में अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिनमें Lava Probuds Aria 911 TWS ईयरफोन्स और Probuds Wave 921 नेकबैंड शामिल हैं। ये लेटेस्ट मॉडल्स एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ आते हैं जो अनचाही आवाज को हटाते हैं और गेमिंग के लिए 50ms लो लेटेंसी ऑफर करते हैं। Wave 921 IPX6 रेटेड है जो वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस ऑफर करता है। नेकबैंड ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट करता है और एक बार चार्ज पर 40 घंटे तक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है।
Lava Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 की भारत में कीमत
Lava Probuds Aria 911 ईयरबड्स और Probuds Wave 921 नेकबैंड दोनों की स्पेशल लॉन्च प्राइस 999 रुपये रखी गई है। इन नए ईयरफोन्स की सेल 25 अगस्त से Amazon और Lava के ऑफिशियल ई-स्टोर पर शुरू होगी।