24 घंटे में ही Bigg Boss 19 से हुईं एक्विट या है कोई ट्विस्ट

कलर्स टीवी चैनल पर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का आगाज हो गया है। इस बार सलमान खान के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। लेकन 24 घंटे के बाद ही शो का पहला एविक्शन हो गया है और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) घर से बेघर होने वालीं पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। उसे जानने से पहले आप एक बार फरहाना भट्ट के बारे में जान लें आखिर वह कौन हैं।

कौन हैं फरहाना भट्ट?
बीते रविवार को बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन हुआ है। इसमें बतौर कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट भी घर में शामिल हुई। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि 24 घंंटे के भीतर ही फरहाना का एक्विशन हो गया है। गौर किया जाए फरहाना भट्ट की प्रोफाइल की तरफ तो वह मूलरूप से कश्मीर की रहने वालीं हैं और एक एक्ट्रेस हैं।

हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। लैला मजनू और नोटबुक जैसी मूवीज के जरिए अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है और अब उनको अपना हुनर दिखाने का मौका सलमान खान के शो बिग बॉस 19 ने नहीं दिया है। लेकिन पहले ही एपिसोड के बाद वह घर से बाहर हो गई हैं।

इसका कारण ये है कि पहले दिन बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था और कहा था कि घर में 15 बेड हैं और 16 कंटेस्टेंट्स हैं। इस आधार पर एक ऐसे सदस्य का नाम बताएं जो, घर में रहने लायक नहीं हैं। इस मामले में फरहाना भट्ट कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी का नाम लिया, लेकिन बाकी सभी सदस्य ने फरहाना का नाम लिया और इस वजह से उन्हें एक्विट किया। मालूम हो कि फरहाना भट्ट के एटीट्यूड पर काफी सवाल उठे।

एक्विशन में छिपा है ट्विस्ट
फरहाना भट्ट के बिग बॉस 19 के एक्विशन में महा ट्विस्ट छिपा हुआ है। दरअसल सच्चाई ये है कि फरहाना अभी पूरी तौर से शो से बाहर नहीं हुई हैं। बल्कि, बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा है और वहां से वह सभी सदस्यों की बातें सुन रही हैं। आने वाले समय में वह बिग बॉस 19 में वापसी करती हुई दिखाई देंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com