250 करोड़ Gmail यूजर्स का डेटा और सेफ्टी के लिए क्या करें?

Google ने Gmail से 250 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक होने की खबर का खंडन किया है। बीते हफ्ते दावा किया गया था कि गूगल के ईमेल सर्विस Gmail के सर्वर पर अटैक कर हैकर्स ने करीब 250 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा चुरा लिया था। गूगल ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उसके किसी भी यूजर का डेटा चोरी नहीं हुआ है। इसेक साथ ही गूगल का यह भी कहना है कि उसने किसी भी यूजर को पासवर्ड रीसेट करने या फिर अकाउंट सिक्योर करने का अलर्ट भी नहीं भेजा था।

Gmail की काफी सुरक्षा मजूबत
गूगल ने डेटा चोरी के दावों पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर बताया कि जीमेल की सुरक्षा काफी मजबूत है और प्रभावी है। गूगल ने उन सभी दावों को खारिज किया है, जिसमें डेटा चोरी होने की बात कही गई थी। इसके साथ ही गूगल का यह भी कहना है कि हमने यूजर्स को जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर कुछ भी अलर्ट जारी नहीं किया था।

गूगल ने ब्लॉग में यह जरूर कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर हैकर्स हमेशा घुसपैठ की कोशिश करते हैं। गूगल ने बताया कि उसके सिक्योरिटी सिस्टम इतने प्रभावी और मजबूत हैं कि वे 99.9 प्रतिशत से ज्यादा फिशिंग और मैलवेयर अटैक को डेटा तक पहुंचने ही नहीं देते हैं।

सुरक्षित पासवर्ड और Passkeys का करें यूज
गूगल ने बताया कि उनके लिए यूजर्स और उनके डेटा की सिक्योरिटी हमेशा से प्रमुख रही है। गूगल का कहना है कि वे यूजर्स को हमेशा सुरक्षित पासवर्ड और Passkeys को अलर्टनेटिव सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि डेटा चोरी ओपन ऑथराइजेशन टोकन के उल्लंघन के कारण हुई। इसमें यह भी दावा किया गया था कि जीमेल यूजर्स के पासवर्ड लीक नहीं हुए है। उनके नाम, फोन नंबर और दूसरी डिटेल्स चोरी हुए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को अपने अकाउंट सिक्योर करने के लिए पासवर्ड बदलने की सलाह भी दी गई थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com