बागी 4 के सामने झुकने को तैयार नहीं द बंगाल फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री हर बार दर्शकों के सामने कुछ ऐसा पेश करने की कोशिश करते हैं, जिसके बारे में उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता है। द कश्मीर फाइल्स से लेकर वैक्सीन वॉर सहित वह कई फिल्मों से विवाद खड़ा कर चुके हैं।

द बंगाल फाइल्स भी साल 1946 में कोलकाता में हुई हिंसा की रियल कहानी है। थिएटर में आने से पहले जब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया था, तो काफी विवाद मच गया था। बागी 4 (Baaghi 4) के साथ टक्कर लेने वाली फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी थी, लेकिन पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। 5 दिनों में इस फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड कितना कमाया है, चलिए देखते हैं:

मंगलवार को कमाई से बढ़ी मेकर्स की उम्मीद
एडवांस बुकिंग में लाखों की कमाई करने वाली इस फिल्म ने 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 1.75 करोड़ के साथ की थी। दूसरे दिन द बंगाल फाइल्स के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और मूवी ने 2.25करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 2.75 करोड़ कमाने वाली मूवी का चौथे दिन सोमवार को कलेक्शन गिर गया और मेकर्स के खाते में सिर्फ 1.15 आए। हालांकि, मंगलवार को फिल्म की कमाई के साथ-साथ मेकर्स की उम्मीद भी बढ़ गई है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर स्टारर ‘द बंगाल फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को तकरीबन 1.46 करोड़ की कमाई की है। मूवी का 5 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 9.36 करोड़ तक हुआ है और ग्रॉस कलेक्शन 9.50 हुआ है। मूवी की मंगलवार की कमाई से ये साफ है कि ये फिल्म इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानेगी।

वर्ल्डवाइड 11.5 करोड़
इंडिया नेट 9.36 करोड़
इंडिया ग्रॉस 9.5 करोड़
ओवरसीज 2 करोड़
मंगलवार 1.46 करोड़

क्या है द बंगाल फाइल्स की कहानी?
इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 2 करोड़ और वर्ल्डवाइड 11.5 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। हालांकि, द बंगाल फाइल्स अभी भी 50 करोड़ का बजट निकालने से काफी दूर है।
द बंगाल फाइल्स की कहानी 1946 में डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान कोलकाता किलिंग्स की दुखद घटना को दर्शाती है। ये उस समय के बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों की ओरिजिनल स्टोरी पर आधारित है, जो स्वतंत्रता में विभाजन के रास्ते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com