दुबई की पिच पर मचेगा घमासान! जानिए बल्लेबाजों की होगी मौज…

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मैचों में से एक का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप-2025 में टकराने वाली हैं। ये महामुकाबला दुबई में खेला जाना है जिस पर सभी की नजरें हैं। हालांकि, इस बार मौहाल थोड़ा ठंडा है क्योंकि भारत में कई जगह इस मैच का विरोध हो रहा है।

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का विरोध बढ़ा गया है। भारत में हर तरह से पाकिस्तान के बायकॉट की बात की जा रही है। इसी के चलते इस मैच का भी विरोध हो रहा है। भारत के कई पूर्व क्रिकेटर ने साफ कहा है कि पहलगाम में जो हुआ उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। वहीं बीसीसीआई का कहना है कि आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा।

कैसी होगी पिच?
विरोध के बाद भी ये मैच होने जा रहा है और जगह है दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। सभी की नजरें इस बात पर हैं कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। यानी ये बल्लेबाजों की मददगार होगी या फिर गेंदबाजों के मुफीद होगी। दुबई की पिच यूं तो स्पिनरों के मुफीद मानी जाती है लेकिन इस बार चीदें बदली हैं और यहां तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिली है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

किसी भी सूरत में यहां कि पिच पर बल्लेबाज, गेंदबाजों की तुलना में हावी रहेंगे। यानी रनों का बारिश देखने को मिले तो हैरानी नहीं होगी। भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने पहले मैच में जीत मिली थी और दोनों ने ही अपनी विरोधी टीमों को 100 के पार नहीं जाने दिया था। हालांकि, इसमें ज्यादा कसूर विरोधी टीमों की कमजोर बल्लेबाजी का था।

बल्लेबाजों की परीक्षा
भारत ने पहले मैच में यूएई को मात दी थी। इस मैच में सिर्फ उसका टॉप ऑर्डर ही चमका था। यानी उसके बाकी बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला था। वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहले मैच में ओमान के सामने लड़खड़ा गई थी। उसने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। अगर ओमान की बल्लेबाजी मजबूत होती तो पाकिस्तान को हार भी मिल सकती थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com