सितंबर का महीना चल रहा है। बरसात का मौसम अपने आखिरी दौर पर है। सितंबर में कई फसलों की बुआई शुरू हो जाती है। इस मौसम में कई ऐसी फसलें और सब्जियां हैं जिनकी खेती करके किसान भाई लाखों रुपये की आमदनी मात्र कुछ ही दिनों में कमा लेते हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो यह Business Idea आपको कुछ ही दिनों में लाखों रुपये की कमाई करा सकता है।
बरसात का मौसम खत्म होते ही किसानों अपने खेतों में नई फसल और सब्जियां बोने के लिए तैयार हो जाते हैं। हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं वह एक सब्जी है। ये सब्जी आपको महीनों में लाखों रुपये का फायदा करा सकता है।
सितंबर में ये सब्जी कर सकती है आपको मालामाल
सितंबर के महीने में लाखों की कमाई के लिए आप पालक की सब्जी की खेती कर सकते हैं। बरसात के बाद खेतों की मिट्टी में नमी रहती है। यह मिट्टी पालक की खेती के लिए बड़ी उपयुक्त रहती है। पालक बोने के बाद 20 से 30 दिनों में ही यह तोड़ने लायक हो जाती है। यानी फसल बोने के 30 दिन बाद आमदनी आना शुरू हो जाती है।
हो सकती है लाखों रुपये की कमाई
जागरण बिजनेस को लखनऊ के युवा किसान शुभम द्विवेदी ने बताया कि पालक 20 से 30 दिनों में उग जाती है। 5 किलो बीज बोने पर आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। 5 किलो बीज लगभग 1 हजार रुपये का आएगा। इसे बोने के 20 से 30 दिन के बाद पालक तोड़कर व्यापारी को बेचना शुरू कर सकते हैं। हर 15 दिन में खेत से पालक की नई लान निकाल सकते हैं।
5 किलो बीज में आपक 7 से 8 क्विंटल पालक एक लान में बेच सकते हैं। मंडी में पालक का रेट 30 से 40 रुपये प्रति किलो चल रहा है। ऐसे में एक क्विंटल के पीछे आपको 3 हजार रुपये बड़े आसानी से मिल सकता है।
एक एकड़ खेत में आप 80 से 120 क्विंटल पालक उगा सकते हैं। अगर एक क्विंटल पर आपको 3 हजार रुपये मिल रहे हैं। तो इस हिसाब से 80 क्विंटल पर 2 लाख 40 हजार रुपये हुए। यानी कुछ ही महीनों में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास खेत हैं और आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक शानदार लखपति बनाने वाला Business Idea हो सकता है।