बीजिंग। चीन में रविवार से शुरू हुए टॉंब-स्वीपिंग डे की छुट्टियों के दौरान रेल यात्रियों की की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है।
देश के राष्ट्रीय रेल संचालक चाइना रेलवे ने चार दिवसीय छुट्टियों के दौरान यात्राओं के 4.52 करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई है, जो सलाना आधार पर 9.5 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, रविवार को रिकॉर्ड यात्राओं की उम्मीद है। इस दौरान 1.28 करोड़ रेल यात्राएं हो सकती हैं, जो सलाना आधार पर 10.1 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए अधिक ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है।
टॉंब-स्वीपिंग डे किंगमिंग फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है। यह चीनी लोगों के लिए अपने पूर्वजों का सम्मान करने का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है।