एशिया कप से बाहर होकर ऐसा क्यों बोले कप्तान मुहम्मद वसीम

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम ने अपनी जगह बना ली है। 17 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से मात दी। इस हार के साथ ही यूएई की टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ।

मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर जमां और शाहीन अफरीदी की बैटिंग के दम पर यूएई को 147 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में उतरी यूएई की टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई। मैच में मिली हार के बाद यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टीम की कमजोरी बताई।

कप्तान मुहम्मद वसीम ने हार के बाद क्या कहा?
दरअसल, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा,
“हमारे गेंदबाज़ों को श्रेय दूंगा जिन्होंने उन्हें कम स्कोर पर रोका। लेकिन मैच हम अपनी बल्लेबाजी के कारण हारे। पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने के बावजूद हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 15वें ओवर के बाद विकेट गिरते गए। मिडिल ऑर्डर को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी। यह अच्छा अनुभव रहा। हमने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेला और बहुत कुछ सीखा, जिसे आगे की प्रतियोगिताओं में लागू करेंगे”

बता दें कि पाकिस्तान-यूएई का ये मैच एक घंटे की देर से शुरू हुआ था, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने शाम 6 बजे इस मैच को खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए पहुंची।
यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने मैच में हुई देरी और भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद पर चिंता को दरकिनार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनकी टीम का पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। वसीम ने कहा,

“हम खेल के लिए आए थे, अपनी योजना के साथ। चाहे मैच 6:30 बजे शुरू हो या 7:30 बजे, हम तैयार थे। यह आयोजकों का काम है, हमारा नहीं।”
टीम के अंदर आपसी रिश्तों को लेकर उन्होंने जोर दिया कि उनके लिए कोई भारतीय या पाकिस्तानी नहीं है। वसीम ने कहा, “हम सब एक परिवार की तरह खेलते और रहते हैं। हम सब मिलकर यूएई का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

इस ग्रुप से टीम इंडिया और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है, जबकि यूएई और ओमान बाहर हो गए हैं। अब 21 सितंबर को भारत-पाक की टीमें एक बार फिर मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी।

Asia Cup 2025 Points Table का क्या हाल?
यूएई पर मिली जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में पहले स्थान पर पहुंच नहीं पाई। पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच में दो मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाकिस्तान के पास अभी चार अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारत टॉप पर बना हुआ है।

वहीं, ग्रुप-बी की अंक तालिका में श्रीलंका की टीम टॉप पर है, उसने अभी तक अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। उसका नेट रन रेट +1.546 है। वहीं, बांग्लादेश दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर एक मैच में जीत के साथ मौजूद है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com