100 रुपये में नवरत्न कंपनी का शेयर, एक और ऑर्डर मिलने से उछला भाव

शेयर बाजार में 22 सितंबर को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, लेकिन इस मंदी में सरकारी सेक्टर की एक नवरत्न कंपनी के शेयर बड़ी तेजी दिखा रहे हैं। दरअसल, एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर (NBCC Share Prices) 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इस सरकारी कंपनी के शेयरों में यह जोरदार तेजी कुछ खबरों के चलते आई है। दरअसल, एनबीसीसी (इंडिया) को आवास एवं शहरी विकास निगम (HUDCO) से लगभग 117 करोड़ रुपये के कई वर्क ऑर्डर मिले हैं। इसके बाद दोनों ही कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

सुबह एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर 111.20 रुपये पर ओपन हुए और 117.20 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, इस सरकारी कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी की ज्यादा की तेजी के साथ 117.01 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में एनबीसीसी के शेयरों ने 600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

क्या है NBCC और HUDCO के बीच करार
एमओयू की शर्तों के तहत, एनबीसीसी अलग-अलग शहरों में 4 इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स और डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी।इनमें यूपी के कौशाम्बी, गाजियाबाद में एक कमर्शियल प्लॉट का डेवलपमेंट (23.08 करोड़ रुपये), पंचकुला, हरियाणा में हुडको के स्वामित्व वाले एक प्लॉट का विकास (26.92 करोड़ रुपये), अहमदाबाद, गुजरात में हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त ब्लॉकों का निर्माण (63.36 करोड़ रुपये), और नई दिल्ली स्थित एशियाई खेल गाँव परिसर में फ्लैटों का पुनर्निर्माण (3.65 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com