बेटी बोलती रही ‘पापा प्लीज मम्मी को छोड़ दो वो गोरी हो जाएंगी’ लेकिन पति साड़ी उतारकर…जहाँ एक ओर भारत आधुनिकता को अपनाते हुए हर दिन इतिहास रच रहा है वहीँ सदियों से चल रही सामाजिक बुराइयाँ आज भी अपने होने का एहसास कराने से पीछे नहीं हैl
जानिए…. सुबह-सुबह Sex करने के क्या होते है फायदे
रंग भेद जिसका शिकार भारत के राष्ट्रीयपिता महात्मा गाँधी भी हुए थे और साउथ अफ्रीका के राष्टपति नेलसन मंडेला भीl 21वी सदी की टेक्नोलॉजी की दुनिया में जहाँ आज इंसान चाँद पर घर बनाने की नाकाम कोशिशों को भी पूरा करने में लगा है वहीं सामाज में कुछ ऐसी छोटी मानसिकता वाले लोग आज भी मौजूद है जो रंग भेद जैसी सामाजिक बुराई का साथ देते हैl
ऐसा ही एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र यूपी के वाराणसी के लक्सा थाना से पचास कदम की दूरी पर ही देखने को मिला जहां एक पति ने अपनी पत्नी के काले होने पर न सिर्फ उसे डंडों से पीटा बल्कि उसे अर्धनग्न कर उसके साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुन खुद मोदी भी दंग रह जायेंगेl
चिंता छोड़िए, हस्तमैथुन के ये बड़े फायदे जानकार रह जायेंगे हैरान!
पत्नी के काले रंग के चलते पति ने उतार दी साड़ी और कर दिया घर से बाहर
भारत की धार्मिक नगरी में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई हैl बताया जा रहा है कि वाराणसी में एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए डंडों से पीटा क्योंकि उसके शरीर का रंग काला थाl पीड़ित महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसको आए दिन मारते पीटते रहते हैं और दहेज लाने की बात करते रहते हैंl
पीड़ित महिला के मुताबिक उसके पति ने उसके काले होने पर उसे पहले तो डंडों से पीटा और इसके बाद उसकी साड़ी उतारकर उसे घर से बाहर निकाल दियाl पीड़िता ने यह भी बताया कि मेरी बच्ची के रोने भर से पति ने मेरी साड़ी निकालकर सबके सामने मारा और भद्दी-भद्दी गालियां तक दींl
इस लड़की ने किया कुत्ते के साथ सेक्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की माने तो लड़की होने के बाद से ही ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, यहां तक कि कभी-कभी उसे और उसकी बेटी को खाना तक नहीं देते और लड़की होने का ताना सुनाते रहते हैंl महिला ने बताया कि शादी से पहले इन्होंने कोई दहेज नहीं मांगा, लेकिन शादी के बाद लगातार दहेज की मांग कर रहे हैंl
बताया गया कि को महिला को बर्बरतापूर्वक डंडे से पिटाई करने के बाद महिला के पति ने उसे अर्धनग्न कर घर से बाहर निकाल दिया, तो इसे देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गएl लोगों ने पीड़िता को कपड़े पहनाए और उसे थाने लेकर आएl
सेक्स सर्वे: 41% लोग वन नाइट स्टैंड को है तैयार…
हांलाकि, इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया, और उसे जेल भेज दिया हैl