सीएम योगी ने भदोही में कालीन मेले का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानपुर में चौथे कालीन मेला का उद्घाटन किया। वे तय समय से लगभग 20 मिनट देरी से पहुंचे। ज्ञानपुर जिले में शनिवार को अंतराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। अभयनपुर से लेकर मेगा मार्ट तक सिर्फ चिन्हित लोग ही सीएम के कार्यक्रम तक पहुंचे। आज 1200 से अधिक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है।

जिले में होने वाले में चौथे अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर निर्यातकों को आवश्य किया। बताया कि सरकार अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निकालने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है। जिसमें विश्व के कई देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के माध्यम से उद्योग की नई संभावनाओं को तलाशने की बात कही।

कार्यक्रम में अमेरिकी टैरिफ की चुनौतियों को लेकर बेल आउट पैकेज की आस लगाए निर्यातकों को निराश होना पड़ा। सीएम फिलहाल किसी भी तरह के बेल आउट पैकेज की घोषणा नहीं की। हालांकि यह जरूर कहा गया कि केंद्र और प्रदेश सरकार निर्यातकों को इस मझधार से निकालने के लिए कई बिंदुओं पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री कहा कि लाखों लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने वाले इस उद्योग की बेहतरी को लेकर तमाम प्रयास हो रहा है। जिसमें ओडीओपी में कालीन को शामिल कर इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया है। यहां हैंडमेड कारपेट यहां की ताकत है। इस कालीन मेला से उद्यमियों को नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा।

कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती से इस उद्योग का सीधा फायदा हुआ है। जिसमें 12 से 18 फीसदी तक जीएसटी के स्लैब में रहे रॉ मैटीरियल अब पांच फीसदी में आ गया है। भारत सरकार यूएई और यूके के साथ एफटीए अब अंतिम चरण में है। उन्होंने जल्द ही काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की बात कही।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com