शेयर बाजार के लिए ‘मंगलकारी’ गुरुवार, निफ्टी 25500 के पार

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद मंगलकारी साबित हो रहा है। क्योंकि, निफ्टी 25500 के पार चला गया है जबकि सेंसेक्स में 613 प्वाइंट का उछाल आया है। बाजार में यह तेजी एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में बढ़त और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते देखने को मिल रही है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों 0.70 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं।

बाजार में सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में देखने को मिल रही है, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.50 फीसदी तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत मार्केट के सभी सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है।

बाजार की तेजी के 4 बड़े कारण
बैंकिंग व FMCG शेयरों में तेजी: शेयर बाजार में तेजी को बैंकिंग व एफएमसीजी शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक आज करीब 0.50 फीसदी चढ़ गया। नतीजो के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, नेस्ले इंडिया का शेयर भी रिजल्ट के बाद 4 फीसदी तक उछल गया। इसके अलावा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत अन्य शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बिकवाली रोकी है और खरीदारी कर रहे हैं। एफआईआई ने बुधवार को 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भारत-अमेरिका में ट्रेड डील की बढ़ती उम्मीद: बाजार में तेजी की एक और खास वजह भारत व अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल गुरुवार को वाशिंगटन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे, जहां व्यापार वार्ता पर चर्चा होने की संभावना है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com