आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवन शैली में, हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी सामान्य समस्या बन चुकी है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। इस स्थिति को विशेषज्ञ ‘साइलेंट किलर’ कहते हैं क्योंकि यह बिना किसी स्पष्ट शुरुआती लक्षण के शरीर के अंदरूनी तंत्र पर लगातार दबाव बनाता रहता है। हाइपरटेंशन तब होता है जब हमारा हृदय खून को बहुत तेजी से पंप करता है।
लंबे समय तक बढ़ा हुआ यह अत्यधिक दबाव धमनियों की दीवारों को सख्त और संकुचित कर देता है। असल में इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे खराब आहार, लगातार तनाव और शारीरिक निष्क्रियता, आदि। सामान्यतौर पर हमारी जीवनशैली की ही कुछ गलतियां रक्तचाप को तेजी से बढ़ाती हैं। यह लगातार बढ़ा हुआ दबाव भविष्य में बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का आधार बनता है। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि हाई बीपी की वजह से किन गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। साथ ही ये भी जानेंगे कि अगर अचानक बीपी बढ़ जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए।
हृदय संबंधी गंभीर जोखिम
हाई बीपी का सीधा असर आपके हृदय पर पड़ता है। लगातार अधिक दबाव के कारण हृदय की मांसपेशियों को खून पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे हृदय की मांसपेशियां मोटी और कमजोर हो जाती हैं। इससे हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा धमनियों के सख्त होने से एथेरोस्क्लेरोसिस (धमनियों में फैट जमा होना) तेज होता है, जो हार्ट अटैक का प्रमुख कारण है।
मस्तिष्क और किडनी पर घातक असर
हाई बीपी मस्तिष्क की नाजुक रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाकर स्ट्रोक (मस्तिष्काघात) का सबसे बड़ा जोखिम पैदा करता है। वहीं किडनी पर दबाव पड़ने से उसकी फिल्टरिंग क्षमता कम हो जाती है, जिससे किडनी फेलियर का खतरा और बढ़ जाता है। यह दोनों ही स्थितियां जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं।
बीपी अचानक बढ़ने पर क्या करें?
अगर आपका रक्तचाप अचानक बहुत अधिक बढ़ जाए, तो तुरंत शांत जगह पर बैठ जाएं। गहरी सांसें लें और तनाव कम करने की कोशिश करें। अपनी नियमित दवा लें। अगर 20 मिनट बाद भी बीपी नीचे नहीं आता है, या आपको सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत या तेज सिरदर्द महसूस हो, तो तुरंत इमरजेंसी सेवा को कॉल करें या किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
बीपी को नियंत्रित रखने के उपाय
हाई बीपी को नियंत्रित रखने के लिए नमक का सेवन सीमित करें, प्रतिदिन 1500 मिलीग्राम से कम नमक खाएं। डाइट में पोटैशियम (केला, पालक), मैग्नीशियम और फाइबर बढ़ाएं। रोजाना 30 मिनट वॉक करें, वजन नियंत्रित रखें, और धूम्रपान व शराब से दूर रहें। नियमित रूप से बीपी की जांच कराते रहें और डॉक्टर की सलाह को अनदेखा न करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features