लखनऊ: राष्ट्रीय जंबूरी महोत्सव आज से, राज्यपाल-सीएम रहेंगे मौजूद

वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सोमवार से सात दिवसीय आयोजन जंबूरी का आगाज होने जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। जंबूरी में देश-विदेश से आए स्काउट्स और गाइड्स आपसी भाईचारे, स्थानीय संस्कृति, सभ्यता और अनुशासन के विविध आयामों से रूबरू होंगे। 25 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

रविवार को राष्ट्रीय जंबूरी के प्रशासनिक कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है। आयोजन स्थल में महापुरुषों और भारतीय संस्कृति के नाम पर अलग-अलग सभागार एवं स्टेडियम बनाए गए हैं। इनमें देश की नदियों के नाम, सरदार पटेल, मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम शामिल हैं। परिसर को प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप आत्मनिर्भर–स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत तथा ग्रीन एवं सस्टेनेबल भारत की थीम पर विकसित किया गया है।

राष्ट्रीय जंबूरी के प्रमुख कार्यक्रम

24 नवंबर: राज्यपाल द्वारा जंबूरी का उद्घाटन, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे उपस्थित।

25 नवंबर: इंटीग्रेशन मार्च, फ्लैग मार्च, एडवेंचर गेम्स, विलेज का उद्घाटन, यूपी नाइट और ड्रोन शो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह होंगे शामिल।

26 नवंबर: पीजेंट शो — माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी होंगी उपस्थित।

27 नवंबर: इंटरनेशनल नाइट एवं एथनिक फैशन शो। मंत्री सुरेश खन्ना और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे सहभागिता।

28 नवंबर: समापन समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com