ऐसी खबरें आ रही हैं कि WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि ये सेवा इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।साल के अंत तक WhatsApp UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगा लॉन्च
द केन में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, WhatsApp भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन बिजनेस को लीड करने के लिए किसी को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है, जो आधार, UPI और भीम डिजिटल ट्रांजैक्शन सेवाओं की जानकारी रखता हो। रिपोर्ट्स का मानना है कि व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा करीब 6 महीने के अंदर ही लॉन्च की जा सकती है।
डिजिटल पेमेंट को देना चाहती है बढ़ावा
हर स्मार्टफोन में है WhatsApp
WhatsApp ने शायद डिजिटल पेमेंट सेक्टर में आने का फैसला नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल वॉलेट के बढ़ते चलन को देखकर किया होगा। क्योंकि आजकल हर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप मुख्य रुप से मौजूद होता है। जिससे कंपनी को अपने बैकिंग सिस्टम को पॉपुलर करने में समय और मेहनत दोनों ही कम लगेगा। लेकिन WhatsApp के डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लॉन्च होने के बाद भारत में मौजूद बाकी डिजिटल वॉलेट्स को कड़ी चुनौती मिलेगी