बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम गर्ल राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली राखी को इस बार विवादित बयान देना भारी पड़ गया। महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।
राखी सावंत को पंजाब कोर्ट ने कई बार समन भेजा लेकिन वो पेश नहीं हुईं
राखी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। इस प्राथमिकी के आधार पर 9 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ। शिकायत करने वाले का कहना है, ‘ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वॉरंट के साथ मुंबई पहुंचा था।राखी को कोर्ट द्वारा लगातार समन भेजा गया लेकिन न तो वो कोर्ट आईं और न ही उन्होंने कोई जवाब भेजा। जिसके बाद कोर्ट को मजबूर होकर ये सख्त कदम उठाना पड़ा। फिलहाल पंजाब पुलिस ने राखी को गिरफ्तार कर लिया है। राखी को पंजाब कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद राखी माफीनामा देकर अपनी जमानत के लिय अपील कर सकती हैं। लेकिन अगर विपक्ष नहीं माना तो हो सकता है कि राखी को कई दिन जेल में बिताने पड़ें। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल तय की है।