‘कोहली-रोहित नहीं चले तो हार तय’, इस पूर्व क्रिकेटर की BCCI को चेतावनी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कैफ ने कहा कि भारत यह मैच तभी जीत पाया क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम को संभाला। उनके मुताबिक, अगर ये दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते तो भारत 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाता।
‘ये दक्षिण अफ्रीकी टीम आपको हरा देगी’

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो जाते हैं तो आप मैच हार जाएंगे। फिर आप उतने रन नहीं बना पाएंगे। पहली बात तो ये कि अगर आप 300, 350 नहीं बना पाए, तो ये दक्षिण अफ्रीकी टीम आपको हरा देगी। इसलिए मुझे लगता है कि इस जीत और रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच सीधा संबंध है। विराट-रोहित जल्दी आउट हो जाते, तब आप इतने रन नहीं बना पाते। युवा खिलाड़ी अभी इतना योगदान नहीं दे पा रहे, इसलिए इस मैच में टीम को कोहली और रोहित पर ही भरोसा करना पड़ा।’

शानदार साझेदारी और रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और विराट कोहली की 136 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। कोहली और रोहित 392वीं बार एक साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। यह दोनों खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में 20वां शतकीय साझेदारी वाला मैच था। इस रिकॉर्ड के साथ अब वे इतिहास की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गई है। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी (26 शतकीय साझेदारियां) है।

अनुभव ही बना जीत की कुंजी
कैफ ने कहा कि टीम इंडिया युवाओं पर काम कर रही है, लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंटों में अनुभव की अहमियत अलग होती है। उन्होंने कहा, ‘आप युवा खिलाड़ियों की बात कर रहे हो, लेकिन वे अभी 200 भी नहीं बना पाएंगे। इसलिए अंत में आपको कोहली और रोहित के पास ही लौटना पड़ा।’ उन्होंने यह भी बताया कि टीम टेस्ट सीरीज हार चुकी थी और इस जीत ने खिलाड़ियों और फैंस को राहत दी है।

‘हमारा पुराना अभी भी सोना’
कैफ ने आगे कहा, ‘विराट कोहली ने शतक लगाया और इस जीत का सीधा कनेक्शन उनके बल्ले से निकले रनों से है। उन्होंने सात छक्के लगाए और रोहित शर्मा ने तीन। उन्होंने साझेदारी की, वही काम उन्होंने इस सीरीज से पहले सिडनी में किया था। और भारतीय टीम की हालत बहुत खराब थी। टेस्ट सीरीज हारने के बाद आपको राहत की सांस मिली। हमारा पुराना अभी भी सोना है। वे बूढ़े हो रहे हैं; कोहली 37 साल के हैं, रोहित 38 साल के हैं, इस मैच में उनकी जरूरत थी। अगर उन्होंने रन नहीं बनाए होते, तो दक्षिण अफ्रीका यह मैच बहुत आसानी से जीत जाता।’

कोहली-रोहित का प्रदर्शन
पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन (120 गेंद) बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं, रोहित शर्मा ने 57 रन (51 गेंद) बनाकर टीम की शुरुआत मजबूत की। कैफ ने कहा, ‘कोहली और रोहित चाहे उम्र में आगे बढ़ रहे हों, लेकिन टीम में उनकी जरूरत आज भी उतनी ही है। अगर उन्होंने रन नहीं बनाए होते तो दक्षिण अफ्रीका यह मैच आसानी से जीत जाता।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com