बॉलीवुड में 90 के दशक में अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती 5 अप्रैल 1993 को इस दुनिया को अलविदा कह गई थी. उनकी मौत किस वजह से हुई ये आज भी एक अनसुलझी गुत्थी है.
साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा. दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर ‘सना’ रखा. साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हमने शादी की बात छिपाई रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था. यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते. इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी. दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी. लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था. शायद मुझे ऐसा नहीं करना था.’
जिस दिन दिव्या की डेथ हुई, उसी दिन उन्होंने अपने लिए एक नए अपार्टमेंट की डील साइन की थी. वो चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग करके लौटी थीं और उन्हें दूसरे शूट के लिए हैदराबाद रवाना होना था. लेकिन नए अपार्टमेंट की डील के लिए उन्होंने इस शूट को पोस्टपोन कर दिया. उस दिन दिव्या के पैर में चोट लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को भी बताया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
