लुधियाना। विवादों में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का कहना है कि भगवान वाल्मीकि का वह पूरा सम्मान करती हैं। उनके खिलाफ अपशब्द बोलने का मतलब ही नहीं
भाभी जी के दीवानों के लिए बुरी खबर, गोरी मेम छोड़ेंगी शो
फिर भी उन्होंने वाल्मीकि समुदाय से बिना शर्त माफी मांग ली है। उक्त बातें राखी सावंत ने फोन पर बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए ऐसा किया गया।
अभिनेत्री के सरेंडर की अफवाहों के चलते न्यायाधीश सुमित सभ्रवाल की अदालत के बाहर बृहस्पतिवार को भी काफी भीड़ रही। अदालत ने 10 अप्रैल के लिए राखी सावंत के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
अभिनेत्री अदालत में सरेंडर नहीं करेगी। राखी सावंत लुधियाना के एक वकील से सलाह मशविरा कर रही हैं।
उनके वकील राखी सावंत को अदालत में सरेंडर कराने की बजाय कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेते हुए जिला एवं सेशन जज की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features