अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी मोड मॉडर्न ने एक ऐसा स्मार्ट तकिया बनाया है जो आपको सोते वक्त लोरी सुनाकर आपको सुलाएगा। यह तकिया आपकी नींद ट्रैक करेगा और जगाने के लिए उगते सूरज की तरह रोशनी भी क्रिएट करता है।
इस गधे ने अच्छों-अच्छों को बनाया गधा, होशियारी और कमाई के मामले में फेल है पढ़े-लिखे
इस स्मार्ट तकिए की कीमत 19 हजार 500 रुपये है। इस स्मार्ट तकिए में ऐप से कनेक्टेड बिल्ट-इन स्पीकर्स होते हैं जो मधुर संगीत सुनाते हैं और सोते वक्त आपके इर्द-गिर्द हो रही आवाजों को भी रिकॉर्ड कर लेता है।