MNIT जयपुर-राजस्थान राष्ट्रीय मालवीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने लाइब्रेरियन, असिस्टेंट, इंजीनियर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें गए है इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समस्य पर अपना आवेदन करें, भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए दी गई लिंक पर जाएं-
शिक्षक पदों पर होगी बम्पर भर्ती, जल्द ही करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + आईटीआई / 12 वीं / डिप्लोमा (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ) / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 94 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. डिप्टी लाइब्रेरियन (Deputy Librarian)
2. असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian)
3. असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar)
4. टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
5. जूनियर इंजीनियर – सिविल (Junior Engineer – Civil)
6. मेल नर्स (Male Nurse)
7. एसएएस असिस्टेंट (SAS Assistant)
8. तकनीशियन (Technician)
9. वर्क असिस्टेंट (Work Assistant)
10. ड्राइवर (Driver)
11. सुपरिन्टेन्डेन्ट (Superintendent)
12. एकाउंटेंट (Accountant)
13. सेक्रेटरी (Secretary)
14. जूनियर असिस्टेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Secretary)
आवेदन करने एवं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय – 20-04-2017 को शाम 05:00 PM तक
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय – 27-04-2017 को शाम 05:00 PM तक
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / ट्रेड टेस्ट टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.