बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मिस्र के दो गिरजाघरों पर हुए हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए अपने मिस्र के समकक्ष शेरिफ इस्माइल को संवेदना संदेश भेजा। ली ने अपने संदेश में रविवार को मिस्र के तंता और एलेक्जंड्रिया शहरों में दोहरे बम विस्फोटों की कड़े शब्दों में निंदा की।
इन हमलों में 44 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 120 से अधिक अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने इस्माइल, पीड़ितों के परिवार तथा घायलों के प्रति संवेदना जताई।