योगी आदित्यनाथ जब से सीएम बने हैं उनका सबसे ज्यादा जोर शिक्षा और बच्चों के विकास पर है। लेकिन ये तस्वीर उनके अरमानों पर पानी फेर रही है। ये तस्वीर जौनपुर की है। जहां एक स्कूल की वैन खराब हो गई तो ड्राइवर ने उसमें बैठे छोटे-छोटे बच्चों से धक्का लगवाया।
चाहता तो ड्राइवर वहां मौजूद लोगों से मदद मांग सकता था कम से कम इतनी धूप में बच्चे तो परेशान ना होते। बता दें कि योगी आदित्यनाथ स्कूलों को लेकर सख्ती बरत रहे हैं।
उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को फीस और अन्य चार्ज को लेकर चेतावनी भी दी है। योगी ने स्कूल में ही किताब बेचने वाले दो स्कूलों को सील भी कर दिया। अब योगी सरकार को ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने की जरूरत है जो पैसा तो वसूलते हैं लेकिन गाड़ी में धक्का बच्चों को लगाना पड़ रहा है।