अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े भारत के कुछ व्हाइट कॉलर्स के नाम का खुलासा हुआ है। इन व्हाइट कॉलर्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार से लेकर कई नामी नेताओं के भी नाम शामिल हैं।

डेलीमेल वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो हाल ही दाऊद के फोन रिकॉर्ड की जांच के बाद पता चला है कि दाउद के काले धंधे में कई इंडिया के कई व्हाइट कॉलरों के भी नाम है। खासकर बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार के भी नाम इसमें शामिल है।
हालांकि इन सेलेब्रिटियों के नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। कॉल रिकॉर्ड में दाऊद ने कब-कब किस से बात की है इस बात का भी खुलास हुआ है। इसके साथ ही CBI का कहना है कि जल्द इस बात का भी पता चल जाएगा कि किस-किस सेलेब्रिटियों के कितने ब्लैक मनी दाउद के कंपनी के मामले में हैं।
CBI की मानें तो सरकार दाऊदके साथ-साथ इन सारे व्हाइट कॉलर के ब्लैक मनी को वापस लेने में लगी है। इससे पहले सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि न्यायिक अनुरोध पत्र लेटर रोगेटरी पाकिस्तान, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात को भेजा गया है, जिसमें दाऊद के गुटका धंधे के बारे में जानकारी मांगी गई है। यह धंधा उसका भाई अनीस इब्राहिम चलाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features