नई दिल्ली: कुछ समय से अंतराष्टरीय बाजार में तेल की कम कीमत के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने के बाद अब तेल कंपनियों ने इस बार कीमत बढ़ा दी है। पेट्रोल की कीमत 1.39 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है जबकि डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

बढ़ी हुई कीमत शनिवार आधी रात से लागू हो गई हैं।। हाल ही में सरकार ने फैसला किया था कि तेल कंपनियां रोजाना इनकी कीमतों की समीक्षा करेंगी। जिसके बाद प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतें तय होंगी। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आईओसी ने कहा है कि इस कीमत में राज्यों के शुल्क शामिल नहीं हैं।
वैट के बाद इसकी असली कीमत तय होगी। दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 55.61 रुपये प्रति लीटर है। आईओसी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत और डॉलर के विनिमय दरों में वृद्धि के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि की गई है। जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर, जमशेदपुर, पुड्डुचेरी और चंडीगढ़ में रोजाना तेल की कीमतों में बदलाव किया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features