मजहब की दहलीज लाँघ किया श्री रामोत्सव शोभायात्रा का स्वागत

मजहब की दहलीज लाँघ किया श्री रामोत्सव शोभायात्रा का स्वागतलखनऊ: हम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई बाद में हैं सबसे पहले हम भारतीय हैं। इस संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए गैर हिन्दू भारतीय भाइयों ने श्री राम शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार, 16 अप्रैल को हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली गई श्री रामोत्सव शोभायात्रा के दौरान मामा चौराहा, विकास नगर पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वाभिमान दल (आर एस डी ) के प्रधान कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह मे आर एस डी के हिन्दू समुदाय से राजेश राना, मुस्लिम समुदाय से श्री शोएब खान, सिख श्री अमरदीप सिंह एंव इसाई समुदाय से सैमुअल मैसी द्वारा यात्रा के मुख्य संयोजक श्री ललित श्रीवास्तव जी का सम्मान कर मजहबी दीवार तोड़ने की कोशिश की गयी । आर एस डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव की अगुवाई में हुए इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय महासचिव श्री अजय कुमार, राजेश राना, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, डॉ एस पी तिवारी, पंकज कुमार, शशांक श्रीवास्तव, राज कमल त्रिपाठी एवं हजारों समर्थक मौजूद रहे।

 

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दल ने शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ चल रहे मुहीम को जन जन तक पहुचाने के लिए हस्ताक्षर एवं सुझाव अभियान की भी शुरुवात की। हस्ताक्षर अभियान के लिए सजाये गए रथ पर लगे हस्ताक्षर बोर्ड पर लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जतायी। इसके बाद रथ को शहर के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के लिए रवाना किया गया । आयोजन में पहुँचे राम मंदिर निर्माण कारसेवक संघ के आज़म खान एवं शराब बंदी संघर्ष समिति से रोहित अग्रवाल ने भी दोनों कार्यकर्मों में भाग लिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com