स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 में रविवार को हुए दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान पुणे के प्लेयर बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली।
फील्डिंग इतनी शानदार थी कि खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स ने भी जमकर तारीफ की। पुणे के साथ-साथ RCB के फैन्स भी स्टोक्स के लिए तालियां बजाने लगे। बता दें कि बेन स्टोक्स इस IPL सीजन के दौरान प्लेयर्स ऑक्शन में सबसे महंगे बिके थे। पुणे की टीम ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। जानिए, क्या हुआ था 18वें ओवर में…
– बेन स्टोक्स की ये जबरदस्त फील्डिंग बेंगलुरु की इनिंग के दौरान 17.4 ओवर में दिखी। जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर बहुत ऊंचा शॉट लगाया। बॉल बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए जा रही थी।
– उस वक्त बाउंड्री पर बेन स्टोक्स फील्डिंग कर रहे थे। जिन्होंने बॉल की पोजिशन के हिसाब खुद को वहां सेट कर लिया। बॉल को बाउंड्री के बाहर जाते देख उन्होंने झुकते हुए बॉल को पकड़ तो लिया, लेकिन बैलेंस नहीं कर सके और खुद भी बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। इसके बाद उन्होंने तेजी से बॉल को अपने दोनों पैरों के बीच से ग्राउंड के अंदर की ओर फेंक दिया। अगर वे बॉल लेकर बाउंड्री के बाहर गिरते तो विरोधी टीम को 6 रन मिल जाते।
– स्टोक्स शानदार फील्डिंग करने के बावजूद निराश थे, क्योंकि वे बैट्समैन को कैच आउट नहीं कर पाए। पर फील्डिंग इतनी शानदार थी कि सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। कमेंटेटर ने भी कहा कि उन्होंने लाइफ में ऐसी फील्डिंग कभी नहीं देखी।
– स्टोक्स शानदार फील्डिंग करने के बावजूद निराश थे, क्योंकि वे बैट्समैन को कैच आउट नहीं कर पाए। पर फील्डिंग इतनी शानदार थी कि सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। कमेंटेटर ने भी कहा कि उन्होंने लाइफ में ऐसी फील्डिंग कभी नहीं देखी।