रामलीला में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाला एक युवक गांव की एक 17 वर्षीय बालिका को ले भागा। बालिका के पिता ने जब मामले की शिकायत दर्ज कराई तो पड़ताल करते हुए पुलिस ने दो दिन में आरोपी को दबोच लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
सुआतला थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रामलीला का आयोजन करने एक मंडली आई थी जिसमें लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले युवक धनराज पिता मोहनलाल तिवारी 22 वर्ष निवासी हथनी तेंदूखेड़ा ने गांव की एक बालिका को झांसे में लेकर प्यार की पींगे बढ़ाईं।
गांव से रामलीला मंडली जाने के बाद भी दोनों में संबंध रहा। इसी दौरान किशोरी गायब हो गई जिसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने सुआतला थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच करते हुए सागर से युवक व किशोरी को पकड़ा गया।