अभी तक सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को मिलाने के लिए कई कॉमेडियन कोशिश कर चुके हैं लेकिन अब पहली बार किसी फिल्मी हस्ती ने इस विवाद में बोलते हुए इन दो कॉमेडियन्स को फिर से एक होने की सलाह दी है.
एक्टर ऋषि कपूर ने अपने एक ट्वीट में यह इच्छा जाहिर की है. ऋषि कपूर ने सोमवार रात आईपीएल का मैच के दौरान एक ट्वीट किया, ‘ आईपीएल. सन राइजर्स हैदराबाद की टीम में एक कपिल शर्मा जैसा दिखने वाला व्यक्ति है. क्या किसी को किसी दूसरी टीम में सुनील ग्रोवर भी नजर आया है ? मिल जाओ यारों!’ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर सुनील ग्रोवर ने भी बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपनी बात साफ रख दी है. सुनील ग्रोवर ने ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘सर, मैं इस सीजन में नहीं खेल रहा हूं क्योंकि चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हो गया हूं.’ऋषि कपूर जनवरी के में लॉन्च हुई अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ नजर आ चुके हैं.कपिल और सुनील ग्रोवर के इस विवाद से कई लोग दुखी हैं. सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद जहां कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में काफी ज्यादा गिरावट आई है, वहीं सुनील ग्रोवर के फैन्स को भी उनके डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार देखने को नहीं मिल रहे हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर आईपीएल के मैच में एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ लाइव कमेंट्री करते हुए नजर आए थे.बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौटते वक्त फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली अजगर और सुगंधा मिश्रा ने कपिल का शो छोड़ दिया है.