हैदराबाद. सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बॉलर आशीष नेहरा की टीम को सपोर्ट करने के लिए उनकी वाइफ रुषमा भी स्टेडियम पहुंची. हालांकि नेहरा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में खेल नहीं सके.
धोनी को ‘रास’ आया जीत का केक, साथियों से बोले- ‘अबे खा ना! बहुत अच्छा है
हैदराबाद की टीम की ओर से लगे चौके-छक्के के दौरान रुषमा चीयर करती दिखाई दीं. बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया. भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. (Images: BCCI)साउथ के स्टार वेंकटेश भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान कई फीमेल फैंस ने मौका देखकर सेल्फी भी ले ली.बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा भी हैदराबाद सनराजइर्स को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं.
हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मनन वोहरा (95) की बेहतरीन पारी के बावजूद यह टीम तमाम प्रयासों के बाद भी लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई. पंजाब की टीम 19.4 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई.वोहरा ने अपनी शानदार पारी में 50 गेंदों का सामना कर नौ चौके और पांच छक्के लगाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features