शहर के रानीपुरा में एक पटाखा दुकान में लगी आग ने आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, दुकान के अंदर से एक शव को बाहर निकाला गया है।
आग से झुलसे 6 लोगों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है, ये सभी 90 प्रतिशत से ज्यादा जल गए हैं। मार्केट में सकरी गली होने की वजह से यहां फायर ब्रिगेड को पहुंचने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो सकी।
शहर के सबसे व्यस्त बाजार में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई थी। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग जलाकर गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक पटाखे की दुकान से फैली आग ने आस-पास की जूते-चप्पलों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जूते-चप्पलों के जलने से विषैला धुंआ उठने लगा। इमारत में ऊपर फंस लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। धुंए से इमारत में फंसे लोगों का दम घुटने लगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features