वर्ष 1985 में आई टार्जन फिल्म ने मानो फिल्म जगत में भूचाल ही मचा दिया और अगर इस फिल्म की ऐक्ट्रेस की बात करें तो किमी काटकर का इस फिल्म में अहम रोल था जिन्होंने अपनी अदाओं से इस फिल्म को और हॉट बना दिया।
देखे विडियो: फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं kissing सीन , जानकर चौंक जाएंगे आप
किमी ने 1985 में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस ‘पत्थर दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘मेरा लहू’, ‘दरिया दिल’, ‘गैर कानूनी’ और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 1992 में ‘जुल्म की आंधी’ रही इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड से सन्यास ले लिया और अपनी शादी शुदा जिंदगी में मस्त हो गईं।