देश के बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।एसबीआई के नए नियमों के अनुसार आपके अकाउंट में न्यूनतम बैंलेस की राशि बैंक ने तय कर दी थी। ये राशि आपके अकाउंट में नहीं होने पर आपको जुर्माना भरना पड़ने की शर्त बैंक ने रखी थी, पर इस नियम को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सवालों के घेरे में आ गया था। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन नियमों में छूट दी है। अब वो कुछ खातों में से ये शर्त हटाने जा रहा है।
मोबाइल यूजर्स के लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती, अभी पढ़ें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक वो अपने खाताधारकों को मंथली बैलेंस बनाए रखने के नियम से कुछ छूट दे रहा है। अब स्मॉल सेविंग्स, बैंक अकाउंट्स, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स और जन धन अकाउंट या फिर हाल ही में सरकार की योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए खातों में ये छूट दी गई है। एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए यह बात कही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों के मुताबिक छह महानगरों में लोगों को अपने खाते में कम से कम 5,000 रुपये रखने होंगे दूसरी तरफ शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए न्यूनतम राशि की सीमा 3,000 रुपये और 2,000 रुपये तय की गई है. ग्रामीण इलाकों की शाखाओं में न्यूनतम राशि 1,000 रुपये तय की गई है।