मेट्रो में अक्सर आपको कई ऐसे नमूने देखने को मिल ही जाएंगे लेकिन इस बार जो इस लड़की ने किया है वो देखकर वहां मौजूद लोगो ने अपनी आंखे जरूर बंद कर ली।
सिंगापुर मेट्रो में उस लड़की को अचानक न जानें क्या हो गया कि वो खड़ी होकर डांस करने लगी। मेट्रो में मौजूद हर कोई सिर्फ उसे ही देखता रहा। डांस ही कुछ ऐसा था कि आप भी एक बार देखकर उसे कई बार देखना चाहेंगे।
मेट्रो में आपने कई नमूने देखे होंगे, लेकिन मेट्रो में इस लड़की की हरकत को देखकर आप सब भूल जाएंगे। उस लड़की के सिर पर कोई भूत सवार तो नहीं था जो अचानक ही अपनी सीट से खड़ी हो गई और डांस करने लगी।
अपने पैरों को दूर तक उछाल कर उस लड़की ने जब डांस करना शुरू किया, लोग एकटकी लगाकर उसे देखते रहे। लेकिन किसी ने उस पर रोक टोक नहीं लगाई बल्कि उसके डांस का मजा लूटा चलिये आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो