भारत की थोक मुद्रास्फीति की दर मार्च में घटकर 5.70% हो गई, जो पिछले महीने में 6.55% थी। इससे पहले मंत्रालय ने जनवरी की थोक मूल्य सूचकांक में 5.25% से 5.53% की वृद्धि दर्ज की थी। फरवरी 2017 के महीने में देश का थोक मूल्य सूचकांक 6.6% था, जो कि जनवरी 2017 में 5.25% और पिछले साल के इसी महीने के दौरान 0.85% था।