इराक में जंगली सुअरों के एक झुंड ने हमले की ताक में बैठे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर हमला बोल दिया। सुअरों के हमले में 3 आतंकियों की मौत और 5 आतंकी घायल हो गए। मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़े- अमरीका की चेतावनी हुई बेअसर, उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण
बताया जाता है कि आतंकी हामरिन पहाडि़यों के करीब खेतों में सरकंडों में छुपे हुए थे। वे इस्लामिक स्टेट के विरोध में ब्रिगेड बनाने पर कबिलाई लोगों पर हमला करने की फिराक में थे। एंटी आईएसआईएस बलों के सुपरवाइजर और स्थानीय उबैद कबीले के मुखिया शेख अनवर अल-असी ने बताया कि लगता है कि आतंकियों ने जंगली सुअरों को छेड़ दिया था।
यह भी पढ़े- अमित शाह आज से 2 दिन के लिए J&K दौरे पर , राज्य के हालात पर करेंगे चर्चा
घटना के बाद आतंकियों के शव आईएस के अन्य लोग ले गए।
साथ ही उन्होंने अब जंगली सुअरों को मारने का फैसला किया है।
इस घटना से कुछ दिन पहले ही आईएस ने हाविजा शहर में 25 लोगों को मार दिया था।
यह इलाका आईएस के गढ़ वाले क्षेत्र में आता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features