बिग बॉस-10 के विवादित बाबा स्वामी ओम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार तो उन्होंने हद कर दी। स्वामी ओम का अब एक और विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें वह तपस्या कर रहे हैं और एक लड़की छोटे कपड़ों में अश्लील डांस कर रही है।
यह भी पढ़े- अभी अभी: CM योगी ताला तोड़ घुसे ऑफिस, पकड़ी अफसर की अय्यासी, देख सबके उड़े होश…
हांलाकि यह वीडियो कहां का है इस बारे में भी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़े- बिस्तर में किया खीरे का इस्तेमाल, चली गई प्रेमिका की जान
यह भी पढ़े- OMG: बकरी से रेप करते रंगेहाथों पकड़ा गया मदरसे का मौलवी…
कौन हैं स्वामी ओम
स्वामी ओम बिग बॉस सीज़न-10 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। यहां तक की उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को लेकर भी अजीबोगरीब बयान दिए थे। हद तो तब हो गई थी जब उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेट रोहन मेहरा और बानी जे पर पेशाब फेंक दी थी। उनकी इस हरकत की वजह से शो के निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। घर से बाहर आने के बाद भी स्वामी ओम अपनी हरकतों के चलते मीडिया में छाए रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features