अनंतनाग उपचुनाव को चुनावा आयोगा ने किया रद्द!

जम्मू: जम्मू और कश्मीर में सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी पीडीपी ने निर्वाचन आयोग से राज्य में अस्थिर स्थिति को देखते हुए अनंतनाग उपचुनाव को अनिश्चित समय के लिए स्थगित करने का आग्रह किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने अनंतनाग चुनाव के लिए जारी नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से सुरक्षा के लिए अद्र्धसैनिक बलों की मांग पर गृह मंत्रालय पूरी तरह से तैयार नहीं था। उसने निर्वाचन आयोग को सूचित किया था कि अनंतनाग उपचुनाव में ड्यूटी के लिए उसकी ओर से मांगे गए 74000 अद्र्ध सैनिक बलों के स्थान पर वह सिर्फ करीब 30 हजार जवान ही उपलब्ध करा सकता है।

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग उपचुनाव के लिए अद्र्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों का इंतजाम हो सकता है। इससे पहले श्रीनगर में 9 अप्रैल को भारी हिंसा के बीच मतदान को देखते हुए 12 अप्रैल को होने वाले अनंतनाग उपचुनाव को 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com