ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन दी ग्रेट इंडियन सेल हर साल आयोजित करता है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यह 11 मई से 14 तक चलेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी लगभग सभी कैटेगरी में डिस्काउंट के साथ सामान बेचे जाएंगे.
इसके अलावा वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जाएगा. जबकि ऐप के जरिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 15 फीसदी एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स के पास सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
इस सेल के दौरान चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 50 फीसदी की भी छूट मिल सकती है. इतना ही नहीं ऐक्सेसरीज पर और दूसेर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी आधे दाम पर मिलेंगे. सभी नहीं बल्कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स.
हर बार की तरह इस बार भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. यानी स्मार्टफोन एक्सचेंज करके नए सस्ते में नए स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस बार Amazon Pay वॉलेट के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स एक कंटेस्ट का हिस्सा बनेंगे जिसमें 1 लाख जीतने का मौका पा सकते हैं.
ये भी पढ़े : कल WhatsApp और आज Twitter हुआ डाउन, लॉग इन करने में हो रही है समस्या
सेल के अलावा कॉन्टेस्ट भी चलेगा. इसमें यूजर्स को ऐप से शॉपिंग करने पर iPhone 7 Red, Fitbit blaze, samsung galaxy c7 pro और JBL Pulse 2 स्पीकर जीतने का मौका मिल सकता है.
कंपनी के मुताबिक 500 रुपये तक की हर खरीद पर डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी . हालांकि इसके लिए अमेजॉन की वेबसाइट पर विस्तार से टर्म्स और कंडीशन्स दी गई हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं. क्योंकि कंपनियों की छुपी हुई शर्तें यूजर्स को ज्यादा परेशान करती हैं.