इस्लामाबादः जाधव की फांसी के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है और हिंदुस्तान द्वारा पाकिस्तानियों को मेडिकल वीज़ा देने से मना करना एक आग में घी की तरह है|यह भी पढ़े:> अक्षय कुमार टीवी के इस फेमस कॉमेडी शो में बने जा रहे है जज.
जी हाँ, हम आपको बता दें की हिंदुस्तान ने पाकिस्तान से इलाज़ के लिए आने वाले मरीजों को भी वीजा देने से इंकार कर दिया है| इस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत के हाई कमिश्नर को समन भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो भारत पाकिस्तानियो के लिए वीज़ा प्रक्रिया को कठिन बनाने के लिए नियमों में फेरबदल कर रहा है जिसके चलते पिछले दो महीनों से किसी भी पाकिस्तानी को वीज़ा मिल पाना नामुमकिन हो गया है|
पाकिस्तान भारत के इस कदम को अनडिक्लेयर्ड वीजा बैन बता रहा है| हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार के बयानात सामने नहीं आये है केवल दलीले ही आई हैं जिसके चलते ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुलभूषण जाधव की फांसी के बाद से नाराज़ हिंदुस्तान ऐसे कदम उठाने को मजबूर है| वीजा बैन से नाराज़ नवाज़ शरीफ ने कहा कि अगर हमारे ऊपर किसी तरह का खतरा आता है तो हमारी सेना भी तैयार है|