कश्मीर हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5, एलईटी आतंकवादी हुए ढेर

कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक हमले में रविवार को एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह कहा।ये भी पढ़े: अभी-अभी: झोपड़ी में इस वजह से लगी आग, और देखते ही देखते लाखों…

कुलगाम जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मीर बाजार इलाके में शनिवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की जान चली गई थी। हमले में साथ ही लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक वांछित आतंकवादी भी मारा गया है।

इससे पहले की खबरों में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत की सूचना मिली थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस का एक दल एक सड़क दुर्घटना की जांच के लिए गया था, जब कार में सवार आतंकवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।”

अधिकारी के मुताबिक, “पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एलईटी आतंकवादी फयाज अहमद मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।”

अधिकारी के मुताबिक, अहमद अगस्त 2015 में उधमपुर राजमार्ग पर सीमा सुरक्षा बल (बीएफएफ) के एक दस्ते पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था।

अधिकारी ने बताया कि घायल आतंकवादी फरार होने में कामयाब रहा और उसकी तलाश जारी है।

अहमद राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वांछित है और उसे पकड़ने पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com