ब्रेकिंग न्यूज़: महिला IPS के साथ बदसलूकी पर भड़के CM, किया ये बड़ा फैसला हिल गयी पूरी पार्टी...

ब्रेकिंग न्यूज़: महिला IPS के साथ बदसलूकी पर भड़के CM, किया ये बड़ा फैसला हिल गयी पूरी पार्टी…

New Delhi: महिला IPS चारू निगम के साथ BJP विधायक की बदसलूकी का मामला CM योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। उन्होंने मामले को लेकर DGP को तलब किया है। उन्होंने कहा है कि महिला मां होती है और मां की आंखों में आंसू नहीं दिए जाते। हो सकता है आज उस विधायक पर कार्रवाई हो।ब्रेकिंग न्यूज़: महिला IPS के साथ बदसलूकी पर भड़के CM, किया ये बड़ा फैसला हिल गयी पूरी पार्टी...

CM योगी आदित्यनाथ ने DGP और नेताओं को सीएम आवास पर बुलाया है। कानून व्यवस्था को लेकर CM प्रमुख सचिव और DGP के साथ बैठक करेंगे।  

 

इससे पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ बीजेपी के अजेंडे के तहत मंगलवार को दलितों के दिल में कमल खिला गए। उन्होंने मलिन बस्ती शेरगढ़ी में इत्मीनान से दलितों का दर्द जाना और दवा देने का भरोसा दिया।

किसी को पेंशन तो किसी को राशन की दरकार की। विधवा ने अपने विकंलाग बेटों के नौकरी चाह रखी तो बेरोजगारों ने हाथ में काम दिलाने की गुहार की। दलितों में योगी के आने से बदलाव की आस जगी है, उनका कहना है कि मायावती ने सीएम बनने के बाद इस बस्ती में आने का प्रोग्राम दिया जरूर था लेकिन आई नहीं, आए योगी।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com