मुंबई: पंजाब की टीम टी 20 में यहां एक बार फिर शीर्ष पर चल रहे मुंबई के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी। मुंबई की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ शीर्ष पर है और उसका इरादा शीर्ष पर रहते हुए प्ले आफ में जाने का है।पंजाब के 12 मैचों में 12 अंक हैं और अगर कल टीम मुंबई के खिलाफ हार जाती है तो मुंबई के अलावा कोलकाता , पुणे और हैदराबाद की टीमें अपने अंतिम मुकाबले खेलने से पहले ही प्ले आफ में जगह बना लेंगी। कल के मैच में हार के बाद पंजाब की टीम अधिकतम 14 अंक ही जुटा सकेगी जो उसे प्ले आफ में जगह दिलाने के लिए नाकाफी होंगे। दूसरी तरफ मुंबई की टीम पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से उबरकर दोबारा लय हासिल करने की कोशिश करेगी। पूरे सत्र के दौरान मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा, नितीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड और लेंडिल सिमंस किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।
पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल ने भी पूरे सत्र के दौरान बल्ले और गेंद दोनों ने से योगदान दिया है। अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह की फार्म में वापसी का भी टीम को फायदा मिला है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन टीम की ओर से अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं। टीम के पास डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह भी हैं।