काहिरा| सीरिया के उत्तरी अल-रक्का शहर में हुई बमबारी में चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन के एक मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संगठन के अनुसार, मृतकों में चार बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं तथा अधिकतर पीड़ित एक ही परिवार के हैं।
समाचार एजेंसी एफे ने एसओएचआर के हवाले से कहा है कि हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
तीन दिन पहले सीरिया के हामा प्रांत में स्थित अल-रक्का को जोड़ने वाली सड़क किनारे स्थित इलाकों में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी।