
यरसेल ने इस प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लान केवल उन नए ग्राहकों के लिए है जो बेस्ट कॉलिंग रेट पर कॉलिंग करना चाहते हैं। इस प्लान की कीमत 57 रुपये है। इस प्लान के तहत 90 दिनों तक जोड़ी नंबर पर अनलमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं 90 दिनों के बाद 365 दिनों तक 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से प्रतिदिन पहला कॉल कॉल 1 मिनट का किया जा सकेगा। पहले कॉल के बाद पूरा दिन फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग होगी।
इस प्लान के तहत 30 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा जिसकी वैधता 60 दिनों की होगी। इसके अलावा जोड़ी के प्रत्येक ग्राहकों को 2 महीने 250 एमबी 3G/2G डाटा मिलेगा। डाटा की वैधता 30 दिनों की होगी। बता दें कि यह प्लान केवल उड़ीसा के ग्राहकों के लिए ही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features