सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से हारने के बाद वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया निकल गए। उन्होंने जाने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोलाज फोटो शेयर किया और आईपीएल के दौरान बिताए भारतीयों के लिए मैसेज भी लिखा।
वॉर्नर ने जाने से पहले इंस्टा पर लिखा कि उन सभी व्यक्तियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने भारत में कीमती समय दिया। मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितनी आभारी हूं। सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनकर और इससे अलग भी लोगों के साथ वक्त बिताए। पिछले साल की तरह इस बार हम फाइनल में पहुंचकर जीत न दिला पाने के लिए हम पूरी टीम की तरफ से मांफी मांगते हैं।
वॉर्नर ने आगे लिखा कि आईपीएल के अन्य बची हुए टीमों को गुड लक। भारत के उन सभी फैंस को भी धन्यवाद जिन्होंने हमें प्लेऑफ तक पहुंचने तक के लिए सपोर्ट किया। बिना आप लोगों के सपोर्ट और प्यार के बिना इस मुकाम तक भी पहुंच पाना संभव नहीं था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					